Bihar Flood: कोसी नदी पर बना तटबंध टूटा, किरतपुर और घनश्यामपुर प्रखंड प्रभावित, प्रशासन ने ग्रामीणों को किया सतर्क

सौरभ झा Mon, 30 Sep 2024-3:33 pm,

दरभंगा में कोसी नदी पर बना पश्चिमी तटबंध देर रात 12:50 बजे टूट गया, जिससे इलाके में भारी तबाही का खतरा बढ़ गया है. तटबंध लगभग 200 फीट लंबाई में किरतपुर प्रखंड के भूबोल गांव के समीप टूटा, जो जमालपुर गांव के सामने है. इस घटना से किरतपुर और घनश्यामपुर प्रखंड बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. प्रशासन ने तत्काल ग्रामीणों को सतर्क किया और उन्हें ऊंचे स्थानों पर ले जाकर शरण दिलाई. दरभंगा के डीएम राजीव रौशन, डीएसपी मनीष चंद चौधरी, एसडीओ उमेश भारती और जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. रातभर कैम्प में रहकर राहत कार्यों की निगरानी की गई.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link