दानिश इकबाल बने राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
राजद के युवा नेता दानिश इकबाल को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. इस फैसले से किशनगंज जिले के राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने दानिश इकबाल का फूलमाला पहनाकर और बुके भेंटकर जोरदार स्वागत किया. पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि दानिश इकबाल को उपाध्यक्ष बनाकर पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में किशनगंज की सभी चार सीटें राजद के खाते में आने की उम्मीद जताई है. दानिश इकबाल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वे ईमानदारी से निभाएंगे और संगठन को मजबूत करेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन का विरोध करते हुए कहा कि यह हमारे पूर्वजों की दान में दी गई जमीन है और केंद्र सरकार का हस्तक्षेप गलत है. इस मुद्दे को वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रमुखता से उठाएंगे. देवेन यादव, राजद नेता ने कहा, "दानिश इकबाल की नियुक्ति से पार्टी को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी." सरवर आलम, राजद युवा नेता ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे राजद का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मजबूत होगा.