Jitan Ram Manjhi पीएम हाउस के लिए रवाना, Danish Rizwan ने कहा-`बिहार का दबदबा था है और रहेगा`
जीतन राम मांझी और दानिश रिजवान पीएम हाउस के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी कोई मंत्रालय तय नहीं हुआ है. दानिश रिजवान ने कहा कि हम पीएम हाउस में लंच में शामिल होने जा रहे हैं और हमें फोन आया है. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए यह अच्छा दिन है. बिहार का दबदबा था है और रहेगा.