Darbhanga AIIMS: दरभंगा एम्स का शिलान्यास आज, पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन, उत्साह में पहुंचे लोग
Darbhanga AIIMS: दरभंगा में एम्स की स्थापना को लेकर आज का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भूमि पूजन कर एम्स का शिलान्यास करेंगे, जिसके साथ ही कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई मंत्री और एनडीए के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम स्थल पर भव्य मंच और पंडाल तैयार किए गए हैं, और सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखी गई है. मोदी के प्रशंसक अमित कुमार यादव ने बताया कि वे हर कार्यक्रम में पहुंचते हैं क्योंकि पीएम मोदी में उन्हें एक अद्वितीय नेता के गुण नजर आते हैं. लोगों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, और कार्यक्रम स्थल पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. दरभंगा में एम्स के शिलान्यास से स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की उम्मीद की जा रही है.