Darbhanga AIIMS Construction: संकल्प की पूर्ति के बाद सांसद गोपाल जी ठाकुर ने गंगा में विसर्जित की पगड़ी
दरभंगा एम्स के निर्माण का संकल्प पूरा होने पर सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सिमरिया में गंगा नदी में अपनी पगड़ी का विसर्जन किया. उन्होंने सैकड़ों समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ गंगा स्नान कर अपनी संकल्प यात्रा की समाप्ति की प्रतीक के रूप में यह कदम उठाया. सांसद ठाकुर ने बताया कि उन्होंने मिथिला क्षेत्र के साढ़े आठ करोड़ निवासियों के भविष्य के लिए यह संकल्प लिया था. सांसद ने बताया कि एम्स के निर्माण की औपचारिकताओं के लिए उन्होंने बिहार सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई बार मुलाकात की. उनके प्रयासों से ही यह सपना साकार हो सका. इस मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, वरिष्ठ नेता उदयशंकर चौधरी समेत कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.