Darbhanga Chhath 2024: दरभंगा में छठ की दिव्य छटा, व्रतियों ने सजाए सूप-डाले, डूबते सूर्य को दिया अर्ध्य
Darbhanga Chhath 2024: दरभंगा: लोक आस्था के महापर्व छठ का दरभंगा में अद्भुत दृश्य देखने को मिला. श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से सजे हुए सूप और डाले के साथ डूबते सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया, जिससे घाटों पर एक अद्वितीय छटा बिखरी. व्रतियों की आस्था और उमंग से भरे इस दृश्य ने हर किसी का मन मोह लिया. छठ के इस पावन पर्व को मनाने के लिए विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालु एकत्रित हुए. जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए थे. घाटों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया, और व्रतियों की सुरक्षा हेतु पुलिस बल की तैनाती भी की गई. बच्चे और बुजुर्गों के उत्साह ने इस पर्व को और खास बना दिया.