Darbhanga Maharaj के पोते Kumar Kapileshwar Singh का बड़ा आरोप, महाराज के बैंक लॉकर से अरबों के आभूषण चोरी
दरभंगा महाराज सर कामेश्वर सिंह के पोते कुमार कपिलेश्वर सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल महाराज के बैंक लॉकर से अरबों रुपए के आभूषण चोरी-छिपे गायब कर दिए गए हैं. आरोप ट्रस्ट प्रबंधक विष्णु कुमार मिश्र और उदय नाथ झा पर लगा है. कुमार कपिलेश्वर सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. कुमार कपिलेश्वर ने बताया कि मैनेजर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं कुमार कपिलेश्वर ने सीबीआई जांच की मांग की है.