भारतीय संविधान का मैथिली में विमोचन, डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने इसे मिथिलावासियों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया
दरभंगा के सांसद और लोकसभा में पार्टी के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने भारतीय संविधान की मैथिली भाषा में प्रति के विमोचन पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने इसे साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए केंद्र सरकार की ऐतिहासिक पहल बताया. गायक उदित नारायण ने भी सांसद डॉ. ठाकुर से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. डॉ. ठाकुर ने कहा कि इससे मैथिली भाषा का सम्मान बढ़ेगा और यह शिक्षा, न्यायिक और सरकारी संदर्भों में उपयोगी साबित होगा. उन्होंने मैथिली को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने और सीबीएससी पाठ्यक्रम में इसे स्थान देने की सराहना की. सांसद ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की पहल से मिथिला का सम्मान देशभर में बढ़ा है, और इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में कई विकास परियोजनाएं भी शुरू हुई हैं.