पुलिस और कैदी के बीच गजब का तालमेल, कैदी के हाथों में हथकड़ी, ASI लगा रहा खैनी
Darbhanga Viral News: हम आपको पुलिस और कैदी के बीच आपसी तालमेल और विश्वास की जीती जागती तस्वीर दिखाते हैं. मामला वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने एक चाय की दुकान का है. जहां एएसआई कैदी के साथ बैठा हुआ है. कैदी को हथकड़ी लगाई गई है और कैदी ने ही रस्सी पकड़ रखी है. एएसआई और कैदी दोनों हंस-हंसकर बातें कर रहे हैं. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. आइये देखते हैं क्या है मामला.