राजद प्रत्याशी ललित यादव का समर्थकों ने दरभंगा में किया जोरदार स्वागत, मां श्यामा मंदिर में की पूजा अर्चना
दरभंगा लोकसभा सीट के लिए महागठबंधन की ओर से राजद ने पहले ही अपने उम्मीदवार के रूप में ललित यादव के नाम की घोषणा कर दी है. नामों की घोषणा के बाद आज पटना से दरभंगा पहुंचे ललित यादव का दरभंगा की सीमा पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. काफिला रोड शो में तब्दील होकर दरभंगा शहर में प्रवेश कर गया. जगह-जगह लोग ढोल-नगाड़े बजाते और फूलों की माला पहनकर घंटों अपने नेता का इंतजार करते नजर आए. लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया. वही ललित यादव अपने समर्थकों और परिवार, बेटे बिजय और पत्नी के साथ मां श्यामा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मां श्यामा के दरबार में पूजा-अर्चना की.