Darbhanga News: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, बांग्लादेशी महिला समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
दरभंगा: लहेरियासराय थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक बांग्लादेशी महिला, एक भारतीय महिला और एक पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लिया है. नगर एसपी शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पूछताछ जारी है. एसपी शुभम आर्य ने बताया कि यह मामला देह व्यापार से जुड़ा है और रैकेट की गहराई से जांच की जा रही है. हिरासत में ली गई बांग्लादेशी महिला के पास पासपोर्ट भी मिला है, जिसे विदेश मंत्रालय को सूचित किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, बांग्लादेशी महिला पश्चिम बंगाल के रास्ते सियालदह होते हुए दरभंगा पहुंची थी और शहर के एक मोहल्ले में कई दिनों से रह रही थी. स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी थी. फिलहाल, मामले की विशेष जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.