पटना के पॉश इलाके में मिला 75 साल की महिला का शव, CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
75 वर्षीय महिला का शव उसके घर में पाए जाने पर एसपी सेंट्रल पटना, वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि 'बुद्धा कॉलोनी से ललिता देवी नाम की एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया है. जांच की शुरुआत में हमें लगा कि यह डकैती का मामला है क्योंकि कुछ गहने गायब थे. लेकिन हमें घर के पिछले दरवाजे से घर में जबरन प्रवेश का प्रमाण मिला है. वही घर में ज्यादातर चीजें सुरक्षित थी, अलमारि भी ठीक थी. इसलिए हमने इस मुद्दे की जांच अलग एंगल से भी शुरू कर दी है. कुछ पारिवारिक मुद्दे भी सामने आए है. वहीं हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और हम जांच कर रहे हैं.'