बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर शुरू हुआ सियासी विवाद, कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने सरकार पर साधा निशाना
बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से मौतें लगातार बढ़ रही हैं. सिवान और छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. इस पर कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने सरकार और अधिकारियों पर तीखे आरोप लगाए हैं. अजित शर्मा ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से शराब माफिया खुलेआम सक्रिय हैं. उन्होंने मांग की कि मृतकों के आश्रितों को मुआवजा अधिकारियों के वेतन से दिया जाए, न कि जनता के टैक्स के पैसों से. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सरकार शराबबंदी को लागू नहीं कर पा रही है, तो इसे खत्म कर देना चाहिए.