सासाराम के ताराचंडी मंदिर में दीपदान की सदियों पुरानी परंपरा, यहां नवरात्रि में जलते हैं हजारों दीए
सासाराम के प्राचीन ताराचंडी देवी स्थान में नवरात्रि के दौरान दीपदान की एक अनोखी और अद्भुत परंपरा है. हर साल हजारों श्रद्धालु यहां आकर घी के दीपक जलाते हैं, जो लगातार 9 दिनों तक जलते रहते हैं. इस पवित्र स्थल पर मनोकामना पूरी होने पर लोग दीपदान करते हैं, वहीं नए भक्त भी अपनी मुरादें लेकर यहां दीए जलाते हैं. मंदिर प्रबंधन ने दीपदान के लिए अलग से कक्ष बनाए हैं, जहां हर साल लगभग 10 हजार से अधिक दीपक जलाए जाते हैं. इस परंपरा की देखरेख के लिए मंदिर कमेटी के सदस्य दिन-रात काम करते हैं. सदियों से चली आ रही इस परंपरा में हर साल भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है.