रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे सीतामढी, पुनौराधाम मंदिर में की पूजा-अर्चना
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सीतामढी का दौरा किया. उन्होंने माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की. इसके बाद धाम परिसर स्थित सीता कुंड पर आरती कार्यक्रम में शामिल हुए. इतना ही नहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने मंदिर के विकास की भी बात कही. उन्होंने यह भी दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर कमल खिलेगा.