देवघर के बेटे Aditya Kesari ने UPSC में हासिल की 503वीं रैंक, घर में खुशी का माहौल
UPSC Topper News: देवघर के टावर चौक के पास एक कपड़े की दुकान चलाने वाले के बेटे ने अपनी मेहनत के दम पर यूपीएससी में 503वीं रैंक हासिल की है. इस उपलब्धि से उनके घर में खुशी का माहौल है. आदित्य केसरी ने बताया कि उनका बचपन से ही सपना था कि वह सिविल सर्विसेज में अपना परचम लहराएं और आज उन्होंने यह रैंक हासिल की है. हालांकि, आदित्य ने कहा कि वह इस रैंक से खुश नहीं हैं और अगली बार फिर से बेहतर रैंक पाने की कोशिश करेंगे. आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और इस उपलब्धि से उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.