`बिहार को अच्छी भागीदारी मिली`, पटना पहुंचे उपमुख्यमंत्री Vijay Kumar Sinha का बयान
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पटना पहुचे. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार को अच्छी भागीदारी मिली है. प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद है. उनके लिए आभार है. तीसरी बार राष्ट्र बनाने का संकल्प के साथ सरकार बनाया है. आतंकवाद, उग्रवाद, अपराध, भ्रष्टाचारी बेचैन है और इनका सफाया तय है. निश्चित तौर पर उनकी घबराहट बाहर आ रही है. वहीं सीएम नीतीश कुमार के विपक्ष द्वारा किंगमेकर कहे जाने पर कहा कि 'न कोई किंग है, ना मेकर है. यहां सभी राष्ट्र की सेवा करने के लिए, जनता के लिए ईमानदारी के साथ सरकार चलाने वाले का एक परिवार है.