डिप्टी सीएम Samrat Choudhary का Lalu Yadav पर तीखा हमला, कहा- `15 साल सत्ता में रहकर भी आरक्षण नहीं दिया`
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद प्रमुख लालू यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 15 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद लालू यादव ने किसी को भी आरक्षण नहीं दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव सिर्फ अपने परिवार के लिए ही आरक्षण की चिंता करते हैं और पूरे प्रदेश की जनता की समस्याओं की कभी चिंता नहीं की. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव के परिवार को कभी भी राज्य के विकास की चिंता नहीं रही, उनका सारा ध्यान केवल अपने परिवार के लाभ पर केंद्रित था.