डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का आरजेडी पर तीखा हमला, कहा- `बिहार को लालटेन युग में ले जाने की साजिश`
लखीसराय में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी द्वारा स्मार्ट मीटर के विरोध पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरजेडी बिहार को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहती है, जबकि राज्य में अब हर घर में बिजली पहुंच चुकी है. सिन्हा ने कहा कि जहां भी गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं, सरकार उसे तुरंत दूर कर रही है. साथ ही, उन्होंने विपक्ष से सकारात्मक सुझाव देने का आह्वान किया. लालू यादव द्वारा किए गए एक आपत्तिजनक पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए, सिन्हा ने कहा कि लालू यादव अब रिटायर हो चुके हैं और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.