Bharat Bandh पर बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, विपक्ष पर अराजकता फैलाने का लगाया आरोप
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने 'भारत बंद' को लेकर विपक्ष पर कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जो लोग परिवारवाद और वंशवाद को बढ़ावा देना चाहते हैं, वही इस बंद का समर्थन कर रहे हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संविधान के आदर्शों का पालन करते हुए गरीबों के हक के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर जातिवाद और अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बंद से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. विजय सिन्हा ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग परिवारवाद की मानसिकता से मुक्त हों, क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए घातक है. उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान के तहत समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को आगे लाने की कोशिश की जानी चाहिए.