पटना यूनिवर्सिटी छात्र हत्याकांड पर डिप्टी सीएम Vijay Sinha ने कहा- `यह जघन्य अपराध, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा`
पटना विश्वविद्यालय की घटना पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बयान. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पटना विश्वविद्यालय में जिस तर्ज पर छात्र की हत्या हुई उस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जघन्य अपराध है, दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन से उन्होंने खुद बातचीत की है और तमाम दिशा निर्देश दिए हैं. अपराधी जहां भी होंगे उन्हें हर हाल में खोज कर लाया जाएगा और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. ऐसे लोग किसी भी रूप से समाज के हितैषी नहीं है. ऐसे लोगों को संरक्षण देने वाले लोग भी कानून के शिकंजे में जाएंगे. विजय सिन्हा ने कहा कि छात्रों को धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. कानून अपना काम कर रहा है और कानून को कम करने से कोई नहीं रोकेगा.