Tejashwi Yadav की धमकी पर बोले डिप्टी सीएम Vijay Sinha: `कानून का राज, ब्लैकमेलर की भाषा नहीं चलेगी`
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तेजस्वी को अपने पद की गरिमा बनाए रखने और धमकी की भाषा का इस्तेमाल न करने की सलाह दी. विजय सिन्हा ने कहा कि इस तरह की भाषा से कोई डरने वाला नहीं है और बिहार में कानून का राज है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि न्याय के साथ विकास हो रहा है. सिन्हा ने तेजस्वी को 24 घंटे के अंदर उनके पास मौजूद किसी भी वीडियो या प्रमाण को जारी करने की चुनौती दी और कहा कि ब्लैकमेलर की भाषा नहीं चलेगी. बिहार की जनता गुंडागर्दी से नहीं डरती और पूरा हिसाब करेगी.