डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी पर तीखा हमला, कहा- `जो माल देता था उसको टिकट दिए`
पटना: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा कर रहे हैं और बिहार का विकास उनकी प्राथमिकता है. विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े हैं और कभी बिहार का भला नहीं कर सकते. उन्होंने मुकेश साहनी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "सन ऑफ मल्लाह" होने का दावा करने वाले एक भी मल्लाह को टिकट नहीं देते, बल्कि टिकट उन्हें देते हैं जो पैसे देते हैं. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी और प्रधानमंत्री मोदी की जोड़ी देश और बिहार को बदलने का सपना साकार कर रही है.