बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराबियों का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
बेतिया, बिहार: राज्य में शराबबंदी के बावजूद बेतिया के योगापट्टी थाना अंतर्गत बगही गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन शराबियों का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में ललन मुखिया, सुरेश महतो और रामलखन महतो नाम के तीन लोग गन्ने के खेत में बैठकर मछली के साथ देशी शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं. ये लोग शराब पीते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेकर जयकारा भी लगाते हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शराबबंदी के चलते अब इन्हें 30 रुपये की शराब 100 रुपये में खरीदनी पड़ रही है. इन शराबियों ने अपना वीडियो खुद बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.