Sitamarhi News: JDU के नवनिर्वाचित सांसद Devesh Chandra Thakur ने विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई
सीतामढ़ी से जेडीयू के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर पटना पहुंचे. वही देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा पहली बार हुआ है की जाती को छोड़कर मुझे लड़ाया गया है. मुझे सीट मिली है. आदरणीय नीतीश कुमार को धन्यवाद. उनका यह प्रयोग सफल रहा. उन्होंने विकास जो बिहार में कराया है उसका असर जनता पर होने लगा है. विपक्ष के द्वारा यह कहने की सरकार बनी है और विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए पर देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि यह जरूर होना चाहिए. विशेष राज्य का दर्जा मिलना ही चाहिए. विपक्ष के ऊपर निशाना साधते हुए देवेश चन्द्र ठाकुर ने कहा पांच साल तक जो बोलना है बोलते रहे, ख्बाव देखते रहे पांच साल तक.