VIDEO: भक्त अशोक शर्मा का अद्वितीय संकल्प, दंडवत करते जा रहे बाबा के दरबार
सौरभ झा Mon, 29 Jul 2024-1:45 pm,
सावन का महीना भगवान शंकर की भक्ति का सबसे उत्तम समय माना जाता है. इसी पवित्र माह में मुजफ्फरपुर के अशोक शर्मा ने अनोखा संकल्प लिया है. अशोक, जिन्होंने पिछले पांच सालों से बाबा बैद्यनाथ के दरबार में दंडवत करते हुए जाने का प्रण लिया है, इस बार भी अपने संकल्प को पूरा करने के लिए निकल पड़े हैं. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर अशोक शर्मा, हाथ में डंडा लेकर बार-बार सड़क पर लेटकर आगे बढ़ रहे हैं. 1 जुलाई को सारण के पहलेजा घाट से जल लेकर निकले अशोक, 14 अगस्त को गरीबस्थान पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक करेंगे. अशोक ने बताया कि पांच साल पहले, कुछ लोगों ने उन्हें तंत्र-मंत्र से खत्म करने की साजिश रची, तब उन्होंने भगवान शंकर से प्रार्थना की और 15 साल तक दंडवत करते हुए बाबा के दरबार में जाने का संकल्प लिया.