Dheeraj Sahu IT Raid: Giriraj Singh ने किया बड़ा दावा, `कहा- पैसा कांग्रेस के पास ही जाने वाला था`
Giriraj Singh on IT Raid: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी छापे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि केवल 300 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. 2-4 हजार करोड़ रुपए और रखे होंगे. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सोच रही है कि वह पैसे के बल पर मोदी को हरा देगी तो ऐसा नहीं हो सकता. धीरज साहू के पैसे पर उन्होंने कहा कि वो पैसा कांग्रेस के पास ही जाने वाला था और लगता है कि कुछ पैसा बिहार भी आने वाला था.