दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, जाहिल और बेरोजगार बताया
पटना: बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नौकरशाह मालिक का आदेश नहीं मानेगा तो किसका मानेगा?' तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की बैठक में अधिकारियों के नहीं आने पर सवाल उठाए थे, जिस पर दिलीप जायसवाल ने जवाब दिया कि यह मुख्यमंत्री का निर्णय था. दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी को जाहिल और बेरोजगार कहते हुए कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है, इसलिए वे ऐसी बातें करते हैं.