बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा पुल गिरने पर दिलीप जायसवाल का बयान, सीएम नीतीश के पुनौरा धाम प्रोजेक्ट को सराहा
समस्तीपुर में निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का स्पैन गिरने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पुल गिरने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे गंगा का तेज बहाव या टेक्निकल खामियां. अगर गुणवत्ता में कमी है, तो इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं, सीएम नीतीश कुमार द्वारा पुनौरा धाम के विकास पर लिखे गए पत्र की सराहना करते हुए जायसवाल ने कहा कि यह माता सीता का भव्य मंदिर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. साथ ही, वंदे भारत ट्रेन और 6-लेन सड़क की मांग को भी उन्होंने महत्वपूर्ण बताया. इस कदम से अयोध्या से सीधे पुनौरा धाम आने वाले भक्तों के लिए यात्रा सुगम होगी.