दिलीप जायसवाल ने की नीतीश सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति की प्रशंसा, कहा-`अपराधियों पर कार्रवाई जारी`
सौरभ झा Tue, 13 Aug 2024-6:33 pm,
बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने ज़ी मीडिया से बातचीत करते हुए पश्चिम बंगाल में डॉक्टर आंदोलन और बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जायसवाल ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टर आंदोलन को लेकर कहा कि यह डॉक्टरों का आक्रोश दर्शाता है, जिसे सही ढंग से संभालने की आवश्यकता है. बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि जितनी भी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता से कार्य कर रही है. डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते ही अपराधियों पर नियंत्रण रखा जा रहा है और जनता को सुरक्षा प्रदान की जा रही है. उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की कि वे सरकार और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर हो सके.