बिहार में हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर डॉ दिलीप जायसवाल का बयान, बड़े पैमाने पर हो रही तैयारी
पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने जी मीडिया से विशेष बातचीत में बिहार में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बड़े पैमाने पर आयोजन की योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हर साल भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाया जाता है, और इस बार इसे और व्यापक रूप से आयोजित किया जाएगा. डॉ जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों के तहत लगातार बैठकों का आयोजन हो रहा है, जिसमें विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए हैं. इन सुझावों पर अमल कर कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया जाएगा.