जमीन सर्वे पर दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- `गांव में कोई विवाद नहीं, नेताओं में बेचैनी`
पटना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने पटना एयरपोर्ट पर जमीन सर्वे को लेकर बड़ा बयान दिया. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि गांवों में कोई विवाद नहीं है, लेकिन पटना के नेताओं को बेचैनी हो रही है. जायसवाल ने स्पष्ट किया कि सर्वे से बिहार की जमीन का भविष्य बेहतर होगा और जो लोग अवैध कब्जा किए बैठे हैं, वही विरोध कर रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव की यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनका घर में मन नहीं लग रहा, इसलिए वे घूमने निकले हैं.