अररिया में ध्वस्त हुए पुल के मामले का डीएम ने लिया जायजा, कहा-`होगी कार्रवाई`
अररिया के सिकटी के पड़रिया में बकरा नदी पर बने पुल के नदी में जलमग्न होने के मामले की डीएम इनायत खान ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया और विभागीय स्तर से जांच होने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. डीएम ने अधिकारियों के साथ पुल के पाए के ध्वस्त होने के स्थान सहित निर्माण सामग्री के गुणवत्ता की भी जांच की और कहा कि मैटेरियल की गुणवत्ता की जांच का सैंपल कलेक्ट कर लैब टेस्ट के लिए भेजा जाएगा. इधर पुल के जमींदोज को लेकर ग्रामीणों के तेरह साल के सपने टूट गए हैं और ग्रामीणों ने पुल के ठेकेदार और विभागीय अधिकारी के द्वारा शुरू से ही गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुल की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों के आवाज उठाने पर जांच की महज खानापूर्ति हुई.