कुदरा स्टेशन पर Doon Express में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
कुदरा: पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल अंतर्गत कुदरा रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस में मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है. सोमवार शाम को हावड़ा की ओर जा रही दून एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों के साथ कुदरा स्टेशन पर डिब्बे में घुसकर मारपीट की गई. इस घटना में कुछ यात्रियों को चोटें भी आईं. मारपीट के दौरान ट्रेन में दो बार चेन पुलिंग हुई, जिससे ट्रेन को स्टेशन पर 20 मिनट तक रुकना पड़ा. इस घटना की शिकायत सासाराम और हावड़ा में रेल प्रशासन से की गई है और मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी सासाराम और कुदरा पुलिस ने मारपीट करने वालों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.