Dr. Subhash Chandra ने प्रेस की स्वतंत्रता पर खतरे के खिलाफ खड़े होने का किया आग्रह, दिया ये संदेश
सौरभ झा Mon, 03 Jun 2024-6:05 pm,
Media-Meet Press Conference with Dr. Subhash Chandra: जी मीडिया के चेयरमैन एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने स्वतंत्र मीडिया पर हो रहे हमले को लेकर आज उन्होंने संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आज के समय में लगातार सुनियोजित तरीके से सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल से मीडिया पर दबाव डाला जाता है. इसके खिलाफ हमें खड़े होने की जरूरत है. डॉ. चंद्रा ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'मीडिया को अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए अपने पक्ष में करने की उनकी ओर से सुनियोजित कोशिशें की जा रही हैं. सरकारें विज्ञापन के प्रभाव या सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल से मीडिया पर दबाव डालती हैं, ताकि प्रेस को तथ्यात्मक जानकारी प्रकाशित करने से रोका जा सके.' देखें वीडियो