उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी RLM को मिला गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी को कॉमन सिंबल दिया गया है. उन्होनों जानकारी दी कि भरा हुआ गैस सिलेंडर राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी का सिंबल है. लोकसभा चुनाव इसी सिंबल पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बिहार के लोगों की समृद्धि के लिए काम करेगी. एनडीए को 40 की 40 सीटें मिलेंगी.