टेंडर घोटाला और कमीशनखोरी मामले में ED की दबिश झारखंड में लगातार जारी, देखें रिपोर्ट
ED Raid in Jharkhand: टेंडर घोटाला और कमीशनखोरी मामले में ईडी की दबिश झारखंड में लगातार जारी है. इस जांच के घेरे में मंत्री आलमगीर आलम भी है. जिन से आज तीसरे दिन भी पूछताछ जारी है. वही मंत्री आलमगीर आलम के स्वास्थ्य की जांच करने मेडिकल टीम भी ईडी कार्यालय पहुंची है. इसके साथ ही आलमगीर आलम का परिवार भी उनसे मिलने ईडी कार्यालय पहुंचा है. वहीं दूसरी तरफ संजीव लाल और जहांगीर आलम से भी ईडी की पूछताछ अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी. कल पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई के बाद ईडी को तीन दिनों की रिमांड एक्सटेंशन मिली है. इसके बाद आज भी सभी से पूछताछ जारी रहेगी.