VIDEO: शिक्षा मंत्री Sunil Kumar ने BPSC चयनित शिक्षकों की छंटनी और राज्य में शिक्षकों की कमी पर दिया बयान
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, जिसे यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन के माध्यम से भरने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि अभी असिस्टेंट प्रोफेसर के 800 पदों को इंटरव्यू के बाद भरा गया है और बाकी पद भी धीरे-धीरे भरे जाएंगे. बीपीएससी चयनित शिक्षकों की छंटनी पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रोविशनल नियुक्ति के तहत कई जिलों से ऐसे शिक्षक हटाए गए हैं जिनके प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं. जैसे-जैसे फर्जी प्रमाण पत्रों की जानकारी सामने आ रही है, कार्रवाई की जा रही है. सुनील कुमार ने बताया कि आरक्षण नीति और शिक्षक बहाली के मुद्दे पर सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है. रुपौली उपचुनाव में राजद प्रत्याशी बीमा भारती की जीत के दावे पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रुपौली में जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया. जनता 13 तारीख को जदयू की जीत सुनिश्चित करेगी.