राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच तकरार? शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दिया जवाब
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को गया के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच आमने-सामने की स्थिति पर कहा कि सरकार अपने तरीके से शिक्षा को बढ़ावा देने का काम कर रही है. बिहार के हित में काम हो रहा है. कहीं कोई टकराव की स्थिति नहीं है. दोनों मिलकर काम कर रहे हैं. कुलपतियों के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. जानिए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने और क्या कहा.