इंग्लैंड और भारत के बीच रांची में बड़ा मुकाबला कल, बदला मौसम का मिजाज
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच 23 फरवरी से राजधानी रांची में खेला जाना है. इस मैच को लेकर जहां रांची के लोगों में जबरदस्त उत्साह है, वहीं दूसरी ओर मौसम का मिजाज भी बदलता दिख रहा है. इस 5 दिवसीय टेस्ट मैच के टिकट लगातार बिक रहे हैं और न सिर्फ रांची बल्कि विदेशों से भी खेल प्रेमी इस मैच को देखने के लिए रांची पहुंच रहे हैं. लेकिन इस पूरे रोमांच के बीच मौसम का मिजाज बदल रहा है और मौसम विभाग के मुताबिक बारिश मैच में खलल डाल सकती है. रिपोर्ट देखें