Panchayat Web Series के माधव उर्फ बुल्लू कुमार से खास बातचीत, बताया अपना नवादा से मुंबई तक का सफर
पटना: प्रसिद्ध वेब सीरीज 'पंचायत' के माधव, जिनका असली नाम बुल्लू कुमार है, उन्होंने अपनी सफलता की कहानी साझा की. नवादा, बिहार के रहने वाले बुल्लू कुमार से जी मीडिया संवाददाता शिवम ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि 'पंचायत' वेब सीरीज के कारण उन्हें देश-विदेश में पहचान मिलेगी. बुल्लू कुमार ने कहा, "बिहार के छोटे से गांव से निकलकर महानगरी मुंबई तक का सफर बहुत ही यादगार रहा है. मैं गर्व महसूस करता हूँ कि मुझे इस वेब सीरीज के माधव के रूप में पहचाना जा रहा है. जल्द ही 'पंचायत' का अगला पार्ट भी आएगा." बुल्लू कुमार की इस सफलता की कहानी ने कई युवाओं को प्रेरित किया है और उनकी मेहनत व संघर्ष की कहानी हर किसी के लिए एक मिसाल बन गई है.