प्रदर्शन के दौरान आ गई एक्सप्रेस ट्रेन, प्रदर्शनकारी ने ट्रैक पर लेटकर बचाई अपनी जान
दानापुर के बिहटा से बड़ी खबर आ रही है जहां बिहटा स्टेशन के पास औरंगाबाद रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर आंदोलनकारि आंदोलन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों के ऊपर से सुविधा एक्सप्रेस गुजर गई. वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि सामाजिक कार्यकर्ता और आंदोलनकारी चंदन कुमार ट्रेन के नीचे लेटे हुए हैं और ट्रेन उनके ऊपर से गुजर रही है. ट्रेन को गुजरते देख सभी लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. कई लोगों की जान बाल-बाल बच गयी. बताया जा रहा है कि ये लोग आज बिहटा से औरंगाबाद तक रेल लाइन के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. वे रेलवे लाइन पर लेटकर हंगामा कर रहे थे. वे लाइन पर लेटे हुए थे और अपनी मांग पर जोर देने के लिए नारे लगा रहे थे. इसी दौरान पटना से शिवाजी टर्मिनल जाने वाली ट्रेन सुविधा एक्सप्रेस आ गयी और सभी आंदोलनकारियों में भगदड़ मच गयी. जबकि बीच ट्रैक पर सो रहा आंदोलनकारी चंदन कुमार वहीं पड़ा रहा और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. ट्रेन गुजरने के बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी और हंगामा करने लगे.