Sharda Sinha health Update: प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत गंभीर, बेटे अंशुमान सिन्हा ने दी जानकारी
Sharda Sinha health Latest Update: नई दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए भर्ती मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत नाजुक बनी हुई है. उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने जानकारी दी कि शारदा जी वेंटिलेटर पर हैं और आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी है, जिससे स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है. अंशुमान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर शारदा जी का हालचाल जाना. पीएम ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि छठी मइया का आशीर्वाद उनके साथ है और पूरा देश उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा है. इसके अलावा कई मंत्री भी उनसे मिलने पहुंचे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी स्थिति का जायजा लिया है. शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के लिए देशभर में प्रार्थनाओं का दौर जारी है.