Father`s Day: पिता के प्रति अपना प्यार और सम्मान किया जाहिर, गुदवाया पिता की आकृति
Father's Day 2024: आज 16 जून को दुनियाभर में ‘फादर्स डे’ सेलिब्रेट किया जा रहा है. पिता के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करने के मकसद से हर साल जून के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है. आज का यह खास दिन हर उस पिता को समर्पित है. जो बच्चों की एक जरूरत के आगे अपनी हर ख्वाहिश को किनारे कर देते है. फादर्स डे को लोग अलग-अलग तरीके से मना रहे हैं. कोई इंस्टाग्राम और फेसबुक पर स्टोरी डाल के अपने पिता से प्यार का इजहार कर रहा है. आप को बता दे कि शहर के युवाओं ने एक अलग तरीके से फादर्स डे सेलिब्रेट किया है. दरअसल कई लोगों ने अपने शरीर पर अपने पिता की तस्वीर या फिर नाम टैटू के माध्यम से बनवा लिया है या फिर कुछ ऐसी टैटू बनवाई है, जो की सांकेतिक तौर पर उनके पिता की ओर इशारा करता है. यह परमानेंट टैटू अब हमेशा उनके शरीर पर रहेगा. देखें इस वीडियो में..