सासाराम में महिला दारोगा द्वारा महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी में एक महिला दारोगा द्वारा एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला दारोगा श्वेता कुमारी, जो नगर थाना में तैनात हैं, फायरिंग मामले की जांच के दौरान घर में घुसकर एक महिला पर थप्पड़ों की बौछार करती नजर आ रही हैं. पिटाई के समय महिला कहती है कि अगर वह दोषी है तो उसे थाने ले जाया जाए, लेकिन बच्चों के सामने इस तरह की मारपीट न की जाए. वीडियो में एक पुरुष पुलिसकर्मी भी सादे कपड़ों में दिखाई दे रहा है. रोहतास पुलिस प्रशासन से इस मामले की उचित जांच की मांग की जा रही है.