हजारीबाग में यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री
हज़ारीबाग़ से टंडवा जा रही बस में अचानक भीषण आग लग गई. बताया जाता है कि चतरा जिले के टंडवा से हजारीबाग जा रही अमन बस में कुंदरी मोड़ के पास अचानक आग लग गयी. वही सावधानी बरतते हुए बस में सफर कर रहे यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि इस आग की घटना में जानमाल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.