पहले चरण के मतदान के तहत जमुई लोकसभा क्षेत्र में तैयारी पूरी, रवाना हुए मतदान कर्मी
पहले चरण के मतदान के तहत 19 अप्रैल को जमुई लोकसभा क्षेत्र के तारापुर विधानसभा क्षेत्र स्थित 340 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. इसके तहत सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान प्रक्रिया संचालित की जाएगी. इसके लिए आज सुबह 11 बजे से आदर्श उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा. यहां से सभी मतदान दल मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने निर्धारित बूथों के लिए रवाना हो रहे हैं.