PM Modi से मुलाकात के बाद फिटनेस इन्फ्लुएंसर Ankit Baiyanpuria ने जाहिर की यह बात, बताया सफलता का मंत्र
भारतीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयानपुरिया ने कहा कि पीएम मोदी से मिलने के बाद मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं काफी समय से उनसे मिलना चाहता था. कुछ दिन पहले मैंने पीएमओ को मैसेज किया कि मैं पीएम मोदी से मिलना चाहता हूं. उन्होंने मुझे फोन किया. सबसे पहले, मुझे विश्वास नहीं हुआ... फिर आज सुबह मैं उनसे मिला और 30-40 मिनट तक हमने एक साथ 'श्रमदान' किया... उन्होंने मुझसे मेरे वर्कआउट और आहार के बारे में पूछा...'