बरारी के मोहना चांदपुर पंचायत में बाढ़ से हालात गंभीर, लोग भयभीत, प्रशासन से मदद की गुहार
कटिहार: बरारी प्रखंड के मोहना चांदपुर पंचायत में बाढ़ का पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी कारी कोसी और गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण वार्ड नंबर 8 से लेकर 17 तक के इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोग अपने घर छोड़कर ऊंचे स्थानों की ओर जाने को मजबूर हो गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है. सरकारी नाव, शुद्ध पेयजल और चिकित्सा सुविधा के अभाव में लोग परेशान हैं. इन कठिनाइयों में पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से सरकारी नाव और शुद्ध पेयजल की गुहार लगाई है.