फारबिसगंज में युवक को बिजली के खंभे से बांधकर सरेआम की गई पिटाई, वीडियो वायरल
फारबिसगंज अनुमंडल के घुरना थाना क्षेत्र में बीच बाजार में एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. तालिबान शासन की तरह, युवक को दबंगों द्वारा बांध कर पीटा जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस से डरे बिना कुछ लोगों ने एक लड़के को बिजली के खंभे से रस्सी से बांध दिया है और उसे बेरहमी से पीट रहे हैं. युवक को पिटता देख वहां मौजूद लोग भी दबंगों के डर से चुपचाप खड़े रहे. मामले को लेकर पीड़िता युवक की मां ने घुरना थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है. मामले को लेकर पुलिस वीडियो की जांच और दोषियों की पहचान में जुट गई है.